UP बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुई परीक्षाओं की कॉपियों की जाँच 31 मार्च तक पूरी हो चुकी है। आज 29 मार्च 2025 को लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे जारी होगा। 54 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट upresults.nic.in पर आएगा। तारीख अब फाइनल हो चुकी है, तो टेंशन छोड़ो और तैयार रहो। यहाँ रिजल्ट की डेट, चेक करने का तरीका और बाकी डिटेल्स लिस्ट में दी हैं। फटाफट जानो कि कब और कैसे मिलेगा रिजल्ट।
रिजल्ट की घोषित तारीख
UPMSP ने रिजल्ट की तारीख कन्फर्म कर दी है। यहाँ पूरी जानकारी लिस्ट में है।
- रिजल्ट डेट 20 अप्रैल 2025 दोपहर 2 बजे
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन upmsp.edu.in पर उपलब्ध
- 54 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी
- पिछले साल भी 20 अप्रैल को आया था रिजल्ट
रिजल्ट कैसे चेक करें
20 अप्रैल को रिजल्ट देखने का आसान तरीका यहाँ लिस्ट में है।
- upresults.nic.in पर जाओ
- “UP Board 10th Result 2025” या “12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करो
- रोल नंबर और स्कूल कोड डालो
- OTP वेरीफाई करो जो रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा
- रिजल्ट डाउनलोड कर लो और प्रिंट निकालो
अगर वेबसाइट स्लो हो तो SMS यूज़ करो। “UP10 रोल नंबर” या “UP12 रोल नंबर” लिखकर 56789 पर भेजो।
डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
रिजल्ट 20 अप्रैल को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।
UP Board 10th Result 2025 यहाँ क्लिक करें
UP Board 12th Result 2025 यहाँ क्लिक करें
(नोट: लिंक 20 अप्रैल को एक्टिव होगा।)
अभी क्या करें
रिजल्ट से पहले ये तैयारी कर लो ताकि सब स्मूद रहे।
- अपना रोल नंबर चेक कर लो एडमिट कार्ड से
- इंटरनेट तेज़ रखो 20 अप्रैल को भीड़ होगी
- दोस्तों को बताओ सब साथ में चेक करें
- आधार लिंकिंग कन्फर्म करो स्कूल से
- प्रॉब्लम हो तो हेल्पलाइन 18001805310 पर कॉल करो
पास होने पर क्या मिलेगा
रिजल्ट पास करने वालों को ये फायदे होंगे।
- 65% से ज़्यादा नंबर वालों को फ्री लैपटॉप
- टॉपर्स को स्कॉलरशिप 10000 से 50000 रुपये तक
- मेरिट में आए तो मेडल और सर्टिफिकेट
- 10वीं पास करने वाले 11वीं में दाखिला लें
- 12वीं पास करने वाले कॉलेज में एडमिशन पाएँ
फटाफट शुरू करो
20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे upresults.nic.in पर तैयार रहो। SMS या DigiLocker से भी चेक कर सकते हो। यहाँ क्लिक करें और लेटेस्ट अपडेट पाओ। रिजल्ट का मज़ा लो और आगे की तैयारी शुरू करो।